बॉलीवुड

Kick 2 Update: हो गया कन्फर्म, सलमान खान की ‘किक’ का बनेगा सीक्वल, सारी डिटेल्स आ गई सामने

Kick 2 Update: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किक’ का सीक्वल बनने जा रहा है, यहां जानिए पूरी डिटेल्स।

2 min read
Jul 24, 2024

Kick 2 Update: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किक’ के सीक्वल का लोग 2014 से ही इंतजार कर रहे हैं। उनका ये इंतज़ार अब खत्म होने को है। बहुत जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। इसे साजिद नाडियाडवाला ही बनाएंगे, इसकी सारी डिटेल्स अब सामने आ चुकी हैं।

बनेगा किक का पार्ट 2

साजिद नाडियाडवाला ने 2014 में रिलीज हुई ‘किक’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जैकलीन फर्नांडीज और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स थे। सलमान ने इसमें देवी लाल सिंह उर्फ ​​डेविल का रोल प्ले किया था। ये इसी नाम से आई तेलगु मूवी का हिंदी रीमेक थी। अब ‘किक’ का पार्ट-2 बनने जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साजिद नाडियाडवाला 2025 में सलमान खान स्टारर ‘किक 2’ (Kick 2) को फ्लोर पर लाने की योजना बना रहे हैं। उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि साजिद फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इसे बेस्ट बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

कब शुरू होगी किक-2 की शूटिंग

बताया जा रहा है कि ‘किक-2’ अगले साल ही शुरू हो सकेगी क्योंकि फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' (Sikandar) की शूटिंग में बिजी हैं। इसे साजिद ही बना रहे हैं। ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ में पूजा हेगड़े, प्रतीक बब्बर जैसे स्टार्स हैं।

इस फिल्म के बाद ही अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। वैसे साजिद के पास इसके अलावा अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) भी है।

Published on:
24 Jul 2024 11:16 am
Also Read
View All

अगली खबर