Kill Box Office Collection Day 5: फिल्म 'किल' में राघव जुयाल विलेन बन एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं। अब इस फिल्म की 5वें दिन की कमाई सामने आई है। आइए जानते हैं फिल्म ने कितना कमाया।
Kill Box Office Collection Day 5: बड़े पर्दे पर फिल्म 'किल' को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी हत्या के अनोखी साजिश पर बेस्ड है। यह फिल्म 3 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले वीकेंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। इसी के साथ अब 5वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
लक्ष्य स्टारर फिल्म 'किल' ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 2.15 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 2.7 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि सोमवार को इस एक्शन फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद यह फिल्म 5वें दिन 1.30 करोड़ रुपए के कलेक्शन करने में सफल रही। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 8.70 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
लक्ष्य के अलावा इस फिल्म में एक्टर और डांसर राघव जुयाल भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला भी हैं।