Kill Movie Update: लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला स्टारर फिल्म 'किल' पर एक अपडेट सामने आया है। फिल्म से जुड़ा नया वीडियो रिलीज किया गया है।
Kill Movie Update: करण जौहर की फिल्म 'किल' में टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी और डांसर राघव जुयाल नजर आने वाले हैं। इसमें एक्टर्स ट्रेन के अंदर जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखेंगे। अब इस फिल्म से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट और इसका टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है। लक्ष्य लालवानी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें उनके साथ तान्या मानिकतला भी होंगी। तान्या की भी यह पहली फिल्म है।
निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किल' सिनेमाघरों में 5 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी। इसके निर्माता करण जौहर हैं। मेकर्स ने अब इसका एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।