Mahakumbh Viral Girl: महाकुंभ मेले से वायरल हुई मोनालिसा अब एक स्टार बन चुकी हैं। उनकी नई एल्बम सादगी रिलीज हो गई है। इसी बीच मोनालिसा ने अपनी कमाई को लेकर खुलासा किया। जो हैरान करने वाला है।
Viral Girl Monalisa: अपनी आंखों से फेमस हुई मोनालिसा एक वायरल गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। वह महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचती थी, लेकिन उनकी किस्मत ऐसे चमकी की वह रातों-रात खबरों की सुर्खियां बन गईं। अब उन्होंने इंडस्ट्री में भी एंट्री मार ली है उनका डेब्यू लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी कमाई को लेकर खुलासा किया है।
मोनालिसा की नई म्यूजिक वीडियो 14 जून शनिवार को रिलीज हुई। इसमें सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोग शानदार बता रहे हैं। इसी बीच मोनालिसा ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि वह कितना पैसा कमा रही हैं। उनकी इनकम क्या है? मोनालिसा से पूछा गया कि लोगों का कहना है कि वह इस वक्त लाखों और करोड़ों रुपये कमा रही हैं? तो आपकी कितनी इनकम हो रही है और आप कितनी डिमांड में हो? इस सवाल पर मोनालिसा ने कहा, ”जी बाबा महाकाल और गंगा मैया की कृपा से थोड़ा बहुत आ रहा है और अगर लोगों की बात सच हो जाए तो करोड़ों-अरबों भी आए तो अच्छा ही है।"
वहीं, मोनालिसा का एक और सपना है जो वह अपने हीरोइन बनने के बाद देख रही हैं। एक वायरल वीडियो में वह कह रही है कि वह मुंबई में अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपको मुंबई कैसा लगा? और क्या आपको यहां रहने की इच्छा है? सुना है आप घर लेने की भी सोच रही हैं? मोनालिसा ने कहा, "जी सर मुंबई तो बहुत अच्छा लगा और यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं। मन तो यही है कि यहां रह जाऊं। अभी मैं पैसा जमा कर रही हूं ताकि एक घर ले लूं।" उन्होंने बताया कि वह मुंबई में ही रहने का सोच रही हैं।
मोनालिसा खुद मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है। वह और उनका परिवार मेले में माला बेचकर अपना घर चलाता था। अब वह जब से स्टार बनी हैं मुंबई में घर लेना चाहती हैं और अपने परिवार के साथ यहीं बसना चहती हैं।
बता दें, मोनालिसा जब महाकुंभ से वायरल हुई थी तो डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने ऐलान किया था कि वह मोनालिसा को अपनी नई फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" से बॉलीवुड में डेब्यू कराएंगे, लेकिन फिर उनपर रेप केस लगा और वह जेल चले गए। हालांकि अब वह जेल से बाहर आ गए हैं और कोर्ट ने उन्हें निर्दोष बताया है। इसके बाद उन्होंने बयान भी दिया कि वह मोनालिसा के साथ जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।