Maidaan BO Collection Day 26: फिल्म 'मैदान' बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट कर रही है। फिल्म हर दिन महाकाय कलेक्शन कर रही है।
Maidaan Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को रिलीज हुए 26 दिन हो चुके हैं। फिल्म का कलेक्शन हर दिन शानदार होता जा रहा है। ओपनिंग पर फ्लॉप हुई फिल्म, चौथे हफ्ते में आकर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'मैदान' फिल्म मेकर्स की उम्मीद पर खरी उतर रही है। 'मैदान' ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को पछाड़ दिया है। जहां, मैदान को फ्लॉप फिल्म माना जाने लगा था तब ही फिल्म ने अपने कलेक्शन से इतिहास रच दिया है। हर दिन फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस समय बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की 'रुसलान' ने भी 'मैदान' के आगे घुटने टेक दिए हैं। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार फिल्म 'मैदान' ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है, जिसकी वजह से मेकर्स खुशी से झूमने पर मजबूर हो गए हैं।
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म 'मैदान' ने रिलीज के 26वें दिन तूफानी कमाई कर डाली है। अजय देवगन ने मंगलवार यानी 6 मई को 45 लाख रुपए का अंधाधुन कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 48.85 करोड़ रुपए हो गया है। मेकर्स फिल्म को जल्द ओटीटी पर रिलीज करने वाले हैं।
फिल्म 'मैदान' को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'मैदान' को ओटीटी पर रिलीज करने की योजना मेकर्स ने बना ली है। कहा जा रहा है कि जल्द वह इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर देंगे। फिल्म 'मैदान' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर स्ट्रीम होगी।