बॉलीवुड

Vanvaas Trailer Out: रिश्ते, इमोशंस और इश्क में सनी कहानी ‘वनवास’ का ट्रेलर रिलीज

Vanvaas Trailer Out: नाना पाटेकर और ग़दर फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

2 min read
Dec 02, 2024
Vanvaas Trailer Out

Vanvaas Trailer Out: नाना पाटेकर फैंस के लिए खुशखबरी है। जी हाँ दिग्गज अभिनेता की अपकमिंग फिल्म 'वनवास' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी बनारस, रिश्ते, इमोशंस और इश्क इर्द-गिर्द घूमती है।

ट्रेलर की शुरुआत बनारस के रंग, मस्ती और अल्हड़ता के साथ होती है, जिसमें उत्कर्ष शर्मा घाट के किनारे थिरकते नजर आते हैं। दो मिनट 45 सेकंड के ट्रेलर में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर के साथ ही अन्य सितारे भी एक्टिंग में डूबे नजर आए।

यह फिल्म उन भावनाओं की छाया है: नाना पाटेकर

वनवास’ का ट्रेलर आउट होने के बाद वर्सेटाइल अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा, "यह फिल्म उन भावनाओं की छाया है, जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर दबाकर रखते हैं। इस किरदार को निभाना परिवार, सम्मान और अपनेपन के बारे में मेरी अपनी समझ की परतों को उधेड़ने जैसा रहा।

"यह एक ऐसी फिल्म है जिसके साथ दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे। वास्तव में ‘वनवास’ एक भावनात्मक रोलरकोस्टर है, जो रिश्तों की जटिलताओं की गहराई में उतरती है। फिल्म परिवार के अर्थ को परिभाषित करने के साथ ही इस बात पर जोर देती है कि सच्चे बंधन खून से नहीं बल्कि प्यार से बनते हैं।"

फिल्मों के निर्माता अनिल शर्मा ने क्या कहा?

‘अपने’, ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के निर्माता अनिल शर्मा ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है। ‘वनवास’ में बताया गया है कि प्रेम, त्याग और परिवार के होने का सही अर्थ क्या है।

नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, राजपाल यादव स्टारर ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले महीने, ‘वनवास’ के निर्माताओं ने दिल को छू लेने वाली भावनाओं के सागर में गोते लगाता गाना ‘बंधन’ रिलीज किया।

‘बंधन’ को विशाल मिश्रा, पलक मुच्छल और मिथुन ने गाया है। इसे मिथुन ने कंपोज किया है और इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं।

Source : IANS

Also Read
View All

अगली खबर