बॉलीवुड

National Film Awards 2025: शाहरुख-विक्रांत ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें विनर लिस्ट

71st National Film Awards: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का ऐलान कर दिया गया है। कौन-सी फिल्म और किस एक्टर-एक्ट्रेस ने बाजी मारी है, कौन-सी वो बेस्ट डॉक्यूमेंट्री है जिसने पुरस्कार जीता है, यदि आपको जानना है तो खबर में देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट-

2 min read
Aug 01, 2025
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का ऐलान

National Film Awards 2025: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं का ऐलान 1 अगस्त को नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में किया गया। इन पुरस्कारों के लिए वे फिल्में चुनी गईं, जिन्हें 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच CBFC (सेंसर बोर्ड) से सर्टिफिकेट मिला था।

इस दौरान कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं थी। जिनमें पठान, एनिमल, 12वीं फेल, OMG 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, द केरल स्टोरी और आदिपुरुष जैसी फिल्में चर्चा में रहीं।

ये भी पढ़ें

कंगना रनौत को बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, हाईकोर्ट से बड़ा झटका

साउथ सिनेमा की सीता रामम, जेलर, लियो, मंथ ऑफ मधु, बलागम और दशहरा को काफी पसंद किया गया। ये फिल्में बड़ी हिट रहीं।

सिर्फ एक नजर में देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

श्रेणीविजेता / फिल्म का नाम
बेस्ट एक्टरशाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट अभिनेत्रीरानी मुखर्जी
बेस्ट हिंदी फिल्मकटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री
बेस्ट फीचर फिल्म12वीं फेल
बेस्ट फिल्म क्रिटिकउत्पल दत्ता
बेस्ट डॉक्यूमेंट्रीGood Vulture and Human
बेस्ट साउंड डिजाइनएनिमल
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर (जवान)शिल्पा राव
बेस्ट डायरेक्शन (नॉन फीचर फिल्म)The First Film
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फीचर फिल्म)गिद्ध द स्कवेंजर
बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी (तेलुगु फिल्म)हनुमान
बेस्ट कोरियोग्राफीरॉकी और रानी की प्रेम कहानी
सोशल और एनवॉयरमेंटल वैल्यू को प्रमोट करने वाली बेस्ट फिल्म (नॉन फीचर)The Silent Epidemic

70वें नेशनल अवॉर्ड्स में किसने मारी थी बाजी

साल 2024 में 70वें नेशनल अवॉर्ड्स (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार) दिए गए, जिनमें कई कलाकारों और फिल्मों को सम्मान मिला। इनमें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म ‘कंतारा’ के लिए मिला।

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नित्या मेनन को तिरुचित्राम्बलम के लिए और मानसी पारेख को ‘द कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए मिला।

बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान सूरज बड़जात्या को उनकी फिल्म ऊंचाई के लिए दिया गया।

बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब मलयालम फिल्म 'आट्टम' को मिला।

वहीं मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन I को भी चार अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड मिले।

2023 का अवॉर्ड 2025 में क्यों?

कोविड महामारी की वजह से नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कुछ सालों से देरी हो रही थी। इसी कारण साल 2024 में उन फिल्मों को अवॉर्ड मिला, जो 2022 में रिलीज हुई थीं। अब इस साल (2025) में 2023 में आई फिल्मों को सम्मान दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

सीएम योगी पर बनी फिल्म ‘Ajey’ पर मंडराया संकट, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानें क्या है विवाद?

Also Read
View All

अगली खबर