नेहा कक्कड़ जो सितंबर से बॅालीवुड स्टार हिमांश कोहली को डेट कर रही थीं। इन दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। इसके बारे में नेहा ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए बताया।
देश की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ को आज कौन नहीं जानता। अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत चुकी नेहा आज अपने कॅरियर के उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां पहुंचने में लोग सालों लगा देते हैं। नेहा ने टीवी रिएलिटी शो इंडियन आइडल से सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते वे देश की सुरीली आवाजों में चुनी जानें लगी। आज नेहा के पास कॅरियर में सबकुछ लेकिन इसके बावजूद वह खुश नहीं हैं। जी हां, आपको बता दें जितनी अच्छी उनकी प्रोफेशन्ल लाइफ है उतनी अच्छी उनकी पर्सनल लाइफ नहीं रही अब।
नेहा कक्कड़ जो सितंबर से बॅालीवुड स्टार हिमांश कोहली को डेट कर रही थीं। इन दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। इसके बारे में नेहा ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए बताया। साथ ही नेहा ने अपने फैंस संग अपना दुख भी शेयर किया।
इन पोस्ट में आप देख सकते हैं कि नेहा कितनी उदास हैं और किस तरह खुद को संभाल रही हैं।
हालांकि हिमांश और नेहा ने चीजें ठीक करने की कोशिश भी की। नेहा के एक पोस्ट के बाद ही हिमांश ने उनके साथ रोमांटिक फोटो पोस्ट कर माफी मांग ली थी। हिमांश ने लिखा था, 'मुझे माफ कर दो मैंने तुम्हारे साथ रूड और बुरा बर्ताव किया। लेकिन हमारा रिश्ता इतना कमजोर नहीं कि सिली गलतियों से खराब हो जाए। नेहू तुम मेरी ताकत और मेरी परी हो। अगर तुम मुझे नहीं समझोगी तो कौन समझेगा। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि मैं तु्म्हें प्यार करता हूं और हमेशा करना रहूंगा। नेहा ने तुरंत ही हिमांश का माफीनामा कुबूल कर लिया था और पोस्ट पर कमेंट कर लिखा था, 'सॉरी लव यू टू।'
पर लगता है चीजें ठीक नहीं हो पाई हैं। नेहा इस ब्रेकअप से पूरी तरह टूट चुकी हैं। आपको बता दें उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ को सरप्राइज दिया था जिसके बाद दोनों ने रोमांटिक तरीके से एक दूसरे के लिए अपना प्यार कबूला था। लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां आ गई है।