बॉलीवुड

थाईलैंड के बैंकॉक में एक्ट्रेस नेहा शर्मा हुईं स्पॉट, ‘टुक-टुक’ राइड…का वीडियो वायरल

थाईलैंड के बैंकॉक में एक्ट्रेस नेहा शर्मा हुईं स्पॉट, ‘टुक-टुक’ राइड…का वीडियो वायरल

2 min read
Jul 25, 2024
Neha Sharma

Neha Sharma In Bangkok: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वह थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं।

एक्ट्रेस को घूमने-फिरने का शौक है। इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में नेहा ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में फेमस 'टुक टुक' राइड लेते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ''मैंडेटरी टुक-टुक राइड… बालों को कैसे संभाले, नहीं पता।''
उन्होंने अपने वीडियो में शुभ का गाना 'बी माइन' भी टैग किया।

Neha Sharma In Bangkok

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दो नारियल की तस्वीरें भी शेयर की

इसके अलावा, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दो नारियल की तस्वीरें भी शेयर की और कैप्शन में लिखा, ''यहां आखिरी दिन जितना संभव हो सके, उतना खा रही हूं… हैशटैग थाईलैंड।''

इसके बाद, उन्होंने फूलों से सजे खाने की एक तस्वीर शेयर की। व्हाइट हार्ट वाले इमोजी के साथ उन्होंने लिखा, 'जब डिनर खाने लायक नहीं था।'

छुट्टियों के बाद, नेहा ने जिम का एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा, ''तीन दिन बाद वापस जिम में।''

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में तेलुगू इंडस्ट्री में रामचरण तेजा की फिल्म 'चिरुथा' से अपना एक्टिंग करियर शुरु किया। वहीं बॉलीवुड डेब्यू इमरान हाशमी की फिल्म 'क्रूक' से किया।

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'सुपर कूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'सोलो', 'तुम बिन 2', 'मुबारकां', 'यंगिस्तान', 'तानाजी', 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा की हाल ही में कोर्टरूम ड्रामा 'इल्लीगल' स्ट्रीम हुई, जिसमें उन्होंने वकील निहारिका सिंह का रोल निभाया। इसके अलावा, उनकी एक और क्राइम थ्रिलर सीरीज '36 डेज' भी रिलीज हुई, इसमें वह फराह के किरदार में नजर आईं।

Published on:
25 Jul 2024 09:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर