Nia Sharma: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने बढ़ती उम्र को अपनाने के बारे में बात की और साझा किया कि इसको लेकर शर्मिंदगी की कोई आवश्यकता नहीं है।
Nia Sharma: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने बढ़ती उम्र को अपनाने के बारे में बात की और साझा किया कि इसको लेकर शर्मिंदगी की कोई आवश्यकता नहीं है। निया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कैमरन डियाज और ड्रू बैरीमोर की एक पोस्ट शेयर की।
एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन के साथ साझा किया और लिखा, "हम क्यों चौंक जाते हैं, जब मशहूर हस्तियां अपनी झुर्रियों वाली फोटो शेयर करती हैं। आखिर बढ़ती उम्र को दिखाने में शर्मिंदगी कैसी?''
निया ने बढ़ती उम्र को अपनाने के बारे में अपनी दो बातें साझा कीं, "क्योंकि यह आप हैं।"
ये भी पढ़ें:Janhvi Kapoor के ‘Mahi 6’ नंबर के ब्लाउज पर भड़के लोग, जानें वजह
उन्होंने आगे कहा, "फिलर्स ऑप्शन होना चाहिए, न कि आपके डेली प्रोटीन की तरह आवश्यकता…आप बहुत खूबसूरत हैं।"वर्कफ्रंट की बात करें तो, निया अपकमिंग सुपरनैचुरल शो 'सुहागन चुड़ैल' में एक नेगेटिव किरदार निभाएंगी। कलाकारों में जैन इबाद खान, सचिन खुराना, शुभ लक्ष्मी दास और आराधना शर्मा जैसे नाम भी शामिल हैं।