मनोरंजन

‘बोल्ड सीन’ के चलते इस एक्ट्रेस को करना पड़ा ये काम, फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ से जुड़ा है मामला

Love Sex Aur Dhokha 2: बोल्ड सीन्स के चलते एक्ट्रेस निमृत कौर ने फिल्‍म 'लव सेक्स और धोखा 2' में अभिनय करने से मना कर दिया है। फिल्म मेकर्स अब इसके लिए कोई दूसरा रास्ता अख्तियार कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Mar 03, 2024
Love Sex Aur Dhokha 2 Nimrit kaur ahluwalia

Nimrat Kaur Ahluwalia lsd 2: फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर ने फिल्‍म से अपना हाथ खींच लिया है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने यह कदम फिल्‍म की मांग वाले बोल्‍ड सीन के चलते लिया। इंडस्ट्री के एक सूत्र ने कहा कि समय के साथ-साथ फिल्म की कहानी बोल्ड होती जा रही थी, जिससे एक्ट्रेस को यह किरदार निभाना पड़ा, लेकिन बाद में वह स्क्रिप्ट की मांग के साथ असहज महसूस कर रही थीं।

फिल्म को लेकर सूत्र ने कहा, "फिल्म में बोल्ड सीन के चलते निमृत कौर ने 'लव सेक्स और धोखा 2' में अपनी भूमिका छोड़ दी है। टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एकता कपूर ने फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर निमृत कौर को साइन किया था।
सूत्र ने आगे बताया, 'जैसे-जैसे फिल्म की जरूरतें बोल्ड और अधिक कामुक होती गईं, एक्ट्रेस को यह भूमिका छोड़नी पड़ी, क्योंकि वह अंतरंग दृश्य करने में सहज नहीं थीं।'

ये भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया का 15 सेकंड का वीडियो वायरल, इस हाल में दिखीं एक्ट्रेस


फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक कामुक पोस्टर जारी किया था। यह डिजिटल दुनिया के आधुनिक युग में रिश्तों पर आधारित अपनी दिलचस्प कहानी की पहली झलक देता है।
यह फिल्म 2010 की स्लीपर हिट 'लव सेक्स और धोखा' का सीक्वल है, यह 'खोसला का घोसला' और 'ओए लकी लकी ओए' के बाद दिवाकर की तीसरी निर्देशित फिल्म है। फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

Published on:
03 Mar 2024 10:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर