Ranbir Kapoor Ramayan: रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' खतरे में है। फिल्म रिलीज से पहले ही बंद हो सकती है। फैैंस ये खबर सुनकर काफी परेशान हो रहे हैंं।
Nitesh Tiwari Ramayan: डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर बड़ी खबर आई है। कहा जा रहा है कि फिल्म को नोटिस मिला है। फिल्म 'रामायण' में आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर राम बने हैं, उनके साथ सीता के रोल में साउथ स्टार साई पल्लवी नजर आएंगी। फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 'रामायण' को कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...
फिल्म 'रामायण' को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 'रामायण' का प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बीच प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर झगड़ा चल रहा है। 'रामायण' फिल्म को लेकर रणबीर कपूर के फैंस काफी एक्साइटेड थे। अब फिल्म के लीगल मामले में फंसने की खबर आ रही है। एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक, अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज टाइटल "प्रोजेक्ट रामायण" के राइट्स को लेकर विवाद कर रहे हैं। दोनों में राइट्स लेने की बात अप्रैल 2024 से ही सामने आ रही थी, लेकिन एग्रीमेंट के लिए समय पर पैसा न चुकाने की वजह से मामला बिगड़ गया और बात फिल्म के बंद होने पर आ पहुंची है।
अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स का कहना है कि प्रोजेक्ट रामायण के राइट्स उनके हैं और अगर प्राइम फोकस ने स्क्रिप्ट का गलत इस्तेमाल किया तो यह कॉपीराइट का उल्लंघन होगा। इसी के साथ कंपनी का कहना है कि प्राइम फोकस को प्रोजेक्ट की चीजों पर कोई हक नहीं है। अगर हमें अपने राइट्स बचाने के लिए लीगल नोटिस का सहारा लेना होगा तो हम लेंगे। अब खबरें हैं कि ऐसे में फिल्म की शूटिंग को रोका भी जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फैंस को फिल्म रिलीज का लंबा इंतजार करना होगा।