बॉलीवुड

Hera Pheri 3: 11 लाख रुपये लेने के बावजूद फिल्म छोड़ी, परेश रावल पर होगा सिविल और क्रिमिनल केस?

Hera Pheri News: फिल्म हेरा फेरी 3 का विवाद थम नहीं रहा है। इसे लेकर अब नई अपडेट सामने आई है। क्या परेश रावल पर होगा सिविल और क्रिमिनल केस?

2 min read
May 22, 2025
परेश रावल

Hera Pheri News: फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस जितने उत्साहित थे, अब उतनी ही चिंता में हैं। पहले खबरें थीं कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी फिर से साथ आ रही है। यहां तक कि कुछ शूटिंग भी हो चुकी थी।

लेकिन परेश रावल के अचानक से फिल्म को छोड़ने के बाद काफी कुछ बदल गया है। यही नहीं उन पर केस होने की भी तलवार लटक रही है।

परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का केस

केप ऑफ गुल फिल्म्स (अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी) ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का कानूनी दावा ठोका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने 30 जनवरी 2025 को अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर फिल्म से जुड़ने की पुष्टि की थी। इसके बाद 27 मार्च को टर्म शीट साइन की और 11 लाख रुपये एडवांस भी लिए।

परेश रावल के साथ हुआ था शूट 

केप ऑफ गुल फिल्म्स के नोटिस के अनुसार, फिल्म का टीजर 3 अप्रैल को शूट हुआ था जिसमें 3 मिनट से ज्यादा फुटेज परेश रावल के साथ शूट किया गया। वो अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ क्रिएटिव मीटिंग्स में भी शामिल हुए थे। नोटिस में ये भी कहा गया कि परेश ने उस वक्त कोई आपत्ति नहीं जताई थी।

परेश रावल जल्द से जल्द दें जवाब

केप ऑफ गुल फिल्म्स का आरोप है कि परेश रावल का अचानक बाहर होना सोची-समझी रणनीति है जिससे प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचे। नोटिस में लिखा है- "इससे भारी आर्थिक नुकसान, शेड्यूल में बाधा और एक हिट फ्रेंचाइजी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।" अगर परेश रावल 7 दिन के अंदर जवाब नहीं देते, तो कंपनी सिविल और क्रिमिनल केस करने की बात कह रही है।

परेश रावल ने क्या कहा था?

परेश रावल ने इस पूरे मामले पर कहा कि वो पैसों के लिए नहीं, बल्कि मन की संतुष्टि की कमी के चलते फिल्म से हट रहे हैं। उन्होंने मिड-डे से बातचीत में कहा-“मुझे इस किरदार में अब कोई मजा नहीं आ रहा था। दर्शकों का प्यार और सम्मान ही मेरे लिए सबसे बड़ी कमाई है।”

पहले भी जताई थी नाराजगी

कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था- “सीक्वल का फायदा तो सब उठाना चाहते हैं, लेकिन किरदार में कुछ नया क्यों नहीं लाते? 500 करोड़ की गुडविल है, उसे उड़ने दो! लेकिन यहां दिमागी थकावट या आलस है।”

क्या अब फिर रुकेगी हेरा फेरी 3?

फिल्म पहला पार्ट 2000 में आया था और 2006 में इसका सीक्वल आया। इसके तीसरे पार्ट का इंतजार करीब 2 दशक से हो रहा था, तो ये विवाद फिर से इसकी राह में रोड़ा बन सकता है।

Updated on:
22 May 2025 01:26 pm
Published on:
22 May 2025 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर