बॉलीवुड

दोबारा शादी करने जा रहे हैं Prateik Babbar, ये होंगी दुल्हन, क्यों नहीं दिया अपनी फैमिली को ही न्योता?

Prateik Babbar Wedding: फेमस बॉलीवुड एक्टर प्रतीक शादी करने जा रही हैं। वो दोबारा दूल्हा बनने जा रहे हैं, मगर उन्होंने अपनी फैमिली को ही शादी में नहीं बुलाया है, जानें क्यों।

2 min read
Feb 14, 2025

Prateik Babbar Wedding: अभिनेता प्रतीक बब्बर मशहूर एक्टर और राजनेता राज बब्बर के बेटे हैं। वो जल्द ही प्रिया बनर्जी के साथ शादी करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि उनके पिता राज बब्बर, भाई आर्य बब्बर और परिवार के अन्य सदस्यों को शादी का निमंत्रण नहीं मिला है। ऐसा क्यों किया गया चलिए आपको बताते हैं।

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी और इसमें सिर्फ करीबी दोस्त शामिल होंगे। ये प्रतीक की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। 

प्रतीक बब्बर ने नहीं दिया परिवार को ही न्यौता

प्रतीक बब्बर का पिछले 6 महीनों से प्रतीक का अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रहा है। उनके भाई आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रतीक ने परिवार से खुद को क्यों दूर कर लिया। उन्होंने कहा कि ये पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफदेह है। आर्य के अनुसार, परिवार ने रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन शायद वे पर्याप्त नहीं कर पाए।

भाई को भी है आश्चर्य 

आर्य ने बताया, "ऐसे समय में जब सब कुछ वर्चुअल है, मैंने अपना प्यार और शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए वर्चुअल रास्ता अपनाने का फैसला किया है। हमारे पूरे परिवार, मम्मी, पापा और जूही की ओर से, मैंने अपने यूट्यूब चैनल 'बब्बर साब' पर एक खास स्टैंड-अप वीडियो बनाया है, जिसका शीर्षक है 'बब्बर तो शादी करते रहते हैं?' ये मेरा हल्का-फुल्का तरीका है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान और शायद उनके दिल में थोड़ी गर्मजोशी भी आए। चाहे कुछ भी हो, हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे।"

आपको बता दें कि प्रतीक और प्रिया पिछले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 28 अगस्त 2024 को, दोनों ने अपनी खास दोस्ती के 4 साल पूरे होने की खुशियां मनाई थीं।

Published on:
14 Feb 2025 01:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर