एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी में एक घरेलू काम कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस काम को करते हुए फोटो भी शेयर की है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों प्रेग्नेंट हैं, जिसकी वजह से उन्होंने काम से ब्रेक लिया हुआ है। हालांकि, एक्ट्रेस घर पर ही खाली समय में कुछ घरेलू काम कर रही हैं। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए बताया है कि आखिर वो इस दौरान घर पर रहकर क्या काम कर रही हैं।
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस धागे से डिजाइन बना रही हैं। पोस्ट की गई फोटो में दीपिका ने थोड़ी-बहुत धागे की कढ़ाई भी कर ली है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘उम्मीद है कि मैं पूरा वर्जन शेयर करने में कामयाब रहूंगी।’
दीपिका पादुकोण की कढ़ाई करने वाली पोस्ट को देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। कई लोग दीपिका के टैलेंट के बारे में बात करते हुए कढ़ाई को पूरा करने की भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो उनसे बेबी बंप की फोटो शेयर करने की भी अपील की है।