बॉलीवुड

Preity Zinta का टूटा ‘सब्र का बांध’, बोलीं- ‘आपको शर्म आनी चाहिए’

प्रीति जिंटा ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी से कहा कि उन्हें इस कृत्य के लिए शर्म आनी चाहिए।

2 min read
Feb 25, 2025
Preity Zinta patience dam broke

Preity Zinta: बॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है। एक्ट्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी पर फेक न्यूज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है ।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह 10 साल पहले लिए लोन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर भड़कती और फेक न्यूज को बढ़ावा देने का आरोप लगाती नजर आईं। उन्होंने पार्टी से कहा कि उन्हें इस कृत्य के लिए शर्म आनी चाहिए।

क्या है मामला?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स) पर केरल कांग्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "उन्होंने (प्रीति जिंटा) अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और 18 करोड़ रुपये माफ करवा लिए। पिछले हफ्ते बैंक को नुकसान हुआ और अब जमाकर्ता अपने पैसों के लिए सड़क पर आ गए हैं।"

प्रीति जिंटा ने कांग्रेस को जमकर लगाई लताड़

केरल कांग्रेस की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने लिखा, "नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने मेरे लिए कुछ भी नहीं लिखा या कोई लोन नहीं लिया।"

अभिनेत्री ने किसी पार्टी द्वारा फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए हैरानी जताई। उन्होंने आगे लिखा, "मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज को बढ़ावा दे रहा है और बेबुनियाद गपशप और क्लिकबैट में लिप्त है।"

मामले को स्पष्ट करते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, "रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था, जो पूरी तरह से चुका दिया गया था और इस बात को 10 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। उम्मीद है कि यह स्पष्ट हो जाएगा और मदद करेगा ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी न हो।"

प्रीति जिंटा को लेकर हाल ही में खबर आई कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की तरफ से उनके 18 करोड़ रुपये माफ कर दिए गए।

दरअसल, न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक को कुछ समय पहले ही अनियमितताओं के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिससे ग्राहकों को उनके पैसे मिलने में दिक्कत हुई। उस समय ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बैंक ने नियमों का पालन किए बिना कुछ लोगों को बड़ा कर्ज दिया था और उनके कर्ज भी माफ कर दिए थे। बताया गया कि इस सूची में अभिनेत्री प्रीति जिंटा का भी नाम था।

Published on:
25 Feb 2025 02:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर