Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे देखने के बाद आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से जुड़े सारे राज खुल गए हैं। मेकर्स ने आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
राजकुमार और तृप्ति की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार औप तृप्ति की शादी से होती है। हालांकि, इसमें टि्वस्ट तब आता है जब उनकी सुहागरात की CD खो जाती है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस को बुलाया जाता है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यह बात साफ है कि इसमें कॉमेडी के साथ-साथ फुल ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, टीकू तलसानिया, अश्विनी कलसेकर और शहनाज गिल भी हैं।
राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।