Ranveer Singh Rakshas Update: रणवीर सिंह और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की अपकमिंग मूवी ‘राक्षस’ ठंडे बस्ते में चली गई है। मेकर्स के सोशल मीडिया के एक बयान से इसकी पुष्टि हुई।
रणवीर सिंह और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की आने वाली फिल्म 'राक्षस' रोक दी गई है। हाल ही में रणवीर ने मेकर्स के साथ एक बयान जारी कर बताया कि फिलहाल यह फिल्म अब नहीं बन रही है। कहा जा रहा है कि स्टेटमेंट में बताया गया कि रणवीर और प्रशांत रचनात्मक मतभेदों के कारण प्रोजेक्ट से अलग हुए हैं।
राक्षस को लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया गया है। इस स्टेटमेंट मूवी को लेकर अपडेट देते हुए मेकर्स ने बताया, 'हाल ही में अफवाह फैली थी कि फिल्म राक्षस जिसे प्रशांत वर्मा डायरेक्ट करने वाले थे और इसमें रणवीर सिंह लीड रोल में थे। दोनों ने ही रचनात्मक मतभेदों के कारण इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला लिया है।'
रणवीर सिंह ने कहा, 'प्रशांत एक बहुत ही खास प्रतिभा है। हमने मुलाकात की और साथ में एक फिल्म को लेकर विचार किया। उम्मीद है कि हम भविष्य में किसी रोमांचक काम साथ करेंगे।' वहीं प्रशांत वर्मा ने कहा, 'रणवीर की एनर्जी और टैलेंट मिलना रेयर है। हम भविष्य में जल्द ही एक साथ जुड़ेंगे। मिथ्री मूवी मेकर्स सहित दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि इसे पूरा करने के लिए सभी के इरादे सही थे लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें उस समय नहीं होनी चाहिए। टीम ने भविष्य में साथ काम करने के वादे के साथ हाथ मिलाया।'