एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। इस पोस्ट का कैप्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। आइए डालते हैं नजर इस पोस्ट पर...
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रिया को प्रिंटेड मैक्सी आउटफिट पहने देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन ने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरीं हुई हैं। रिया ने फोटो को कैप्शन में ‘हैशटैग चैप्टर 2’ लिखा है और इसके साथ ही कई सारी इमोजी भी डाली हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन से जुड़ी चार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रिया को समुद्र के किनारे कई पोज देते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रिया ने ‘हैशटैग चैप्टर 2’ लिखा है। इसके साथ ही फूल, दिल और इंद्रधनुष वाले इमोजी भी शामिल किए हैं।
रिया चक्रवर्ती की इस पोस्ट से लोगों को लग रहा है कि उन्होंने मूव ऑन कर लिया है। अब लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं साथ ही एक्ट्रेस से सवाल भी पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अब किसे ढूंढ़ लिया?" दूसरे ने लिखा, "अब कौन मिल गया?" वहीं, कुछ लोग इन तस्वीरों को उनकी फिल्मों से जोड़कर भी देख रहे हैं।