रितेश देशमुख हाल ही में परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन किया। रितेश देशमुख और जेनेलिया ने रामलला की पूजा की और थोड़ी देर वहां रुके। मंदिर के पुजारी ने उन्हें एक खास चीज भेंट की।
पत्नी और बच्चों के साथ रितेश देशमुख को अयोध्या राम मंदिर में स्पॉट किया गया। रितेश पूरे परिवार के साथ क्रिकेट मैच देखने लखनऊ गए थे।
हाल ही में रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया और बच्चों के साथ अयोध्या पहुंचे। वहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। रितेश परिवार के साथ मंदिर में कुछ देर तक रुके और फिर लौट आए। रितेश देशमुख को मंदिर में देख भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए थे।
मंदिर के पुजारी ने रितेश और जेनेलिया का स्वागत करते हुए रामनामी, चंदन और प्रसाद भेंट किया। आपको बता दें कि रितेश देशमुख परिवार के साथ 19 अप्रैल को IPL क्रिकेट मैच देखने लखनऊ गए थे। रितेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी 'रेड 2', 'काकुडा' और 'विस्फोट' जैसी फिल्में जल्द आने वाली हैं। रितेश की पिछली फिल्में साल 2022 में आई थीं।