बॉलीवुड

रितेश देशमुख की वूमन ड्रेस में फोटो वायरल; आंखों में काजल-माथे पर बिंदी-सिर पर घूंघट

Viral Photo: अभिनेता रितेश देशमुख की साड़ी पहने हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

2 min read
Jun 30, 2025
डायरेक्टर सुभाष घई ने रितेश देशमुख की फोटो को सोशल मीडिया पर किया शेयर (फोटो सोर्स: सुभाष- रितेश इंस्टाग्राम)

Viral Image: अभिनेता रितेश देशमुख की साड़ी पहने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक्टर की यह फोटो फिल्म मेकर सुभाष घई ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें 'हिरोइन' मिल गई है।

फिल्म मेकर ने कैप्शन में लिखा, "यह हमारी अगली फिल्म में मुक्ता आर्ट्स के बैनर तले हमारी हीरोइन हैं। क्लासिक खूबसूरती है इनमें। क्या आप इस खूबसूरत लड़की का नाम बता सकते हैं?"

तस्वीर की सच्चाई

यह तस्वीर साल 2006 की कॉमेडी फिल्म 'अपना सपना मनी-मनी' से ली गई है, जिसमें रितेश ने एक ठग की भूमिका निभाई थी और अपने किरदार के लिए महिला वेश धारण किया था।

इस घोषणा से सुभाष घई की नई फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। हालांकि, फिल्म की स्टोरी या टाइटल के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। रितेश देशमुख इस प्रोजेक्ट में सुभाष घई के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

'कर्ज', 'ताल', 'राम लखन', 'परदेस', और 'हीरो' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके सुभाष घई मल्टी टैलेंटेड एक्टर रितेश के साथ साल 2006 में आई फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' में काम कर चुके हैं।

बता दें 'अपना सपना मनी-मनी' एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन संगीत सिवन ने किया है।

इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसे दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जल्दी अमीर बनने के चक्कर में अलग-अलग तरीके अपनाते हैं और इसी दौड़ में कई हंसी भरे पल आते हैं।

फिल्म में रितेश देशमुख के साथ कई जाने-माने सितारे नजर आते हैं, जैसे कि सुनील शेट्टी, श्रेयस तलपड़े, सेलिना जेटली, कोएना मित्रा, अनुपम खेर, रिया सेन, जैकी श्रॉफ, बॉबी डार्लिंग, राजपाल यादव, चंकी पांडे और सुनील पाल। सभी कलाकारों ने फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।

रितेश देशमुख के बारे में

रितेश देशमुख एक ऐसे कलाकार हैं जो कई तरह के कामों में माहिर हैं। उन्होंने कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल तक किए हैं। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, उन्होंने फिल्में बनाई, डायरेक्शन किया और टीवी शोज होस्ट भी किए।

वह आर्किटेक्ट की पढ़ाई करके आए थे, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले है।

Published on:
30 Jun 2025 05:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर