बॉलीवुड

RRR की सुपरहिट तिकड़ी फिर से होगी साथ, लंदन में होगा मेगा इवेंट, फैंस के लिए शानदार मौका

RRR की मूल टीम – राम चरण, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली और एमएम कीरवानी – एक साथ लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक स्पेशल इवेंट के लिए नजर आएंगे।

2 min read
Apr 05, 2025

साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के सितारे राम चरण, जूनियर एनटीआर, और निर्देशक एस.एस. राजामौली एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। इस तिकड़ी के साथ ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम. कीरवानी भी शामिल होंगे। हालांकि यह किसी नई फिल्म के लिए नहीं, बल्कि एक बेहद खास इवेंट के सिलसिले में हो रहा है।

RRR की टीम फिर साथ, लेकिन फिल्म नहीं…

फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि RRR की कोर टीम – राम चरण, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली और एमएम कीरवानी – एक साथ लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक स्पेशल इवेंट के लिए नजर आएंगे। यह इवेंट ‘RRR Live’ के नाम से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फिल्म के स्कोर का लाइव परफॉर्मेंस होगा।

लंदन में होगा लाइव क्वेश्चन-आंसर सेशन

इस खास कार्यक्रम में फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक प्रश्नोत्तर सेशन (Q&A Session) रखा गया है, जिसमें चारों दिग्गज कलाकार पर्दे के पीछे के अनुभव साझा करेंगे। फैंस को फिल्म से जुड़े सेट के किस्से, बिहाइंड द सीन स्टोरीज़, और इसके ग्लोबल प्रभाव के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

RRR का रहा है ग्लोबल प्रभाव

आपको बता दें कि RRR भारतीय सिनेमा की उन गिनी-चुनी फिल्मों में रही है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त छाप छोड़ी। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 2022 में वर्ल्डवाइड 1230 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था।

फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं

यह इवेंट उन तमाम मूवी लवर्स के लिए एक शानदार अनुभव होगा, जो भारतीय सिनेमा की ग्लोबल पहचान के साथ जुड़ना चाहते हैं। RRR के चाहने वालों के लिए यह ईवेंट किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होगा।

Published on:
05 Apr 2025 06:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर