बॉलीवुड

Saif Ali Khan Attack: आरोपी शहजाद की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस की मांग पर कोर्ट ने बढ़ाई कस्टडी की डेट

Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला करने के आरोपी मोहम्मद शहजाद की पुलिस कस्टडी के समय को बढ़ाते हुए कोर्ट ने अब 29 जनवरी तक के लिए भेज दिया है।

3 min read
Jan 24, 2025
Saif Ali Khan Attack Case

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान चाकू कांड मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। एक्टर के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाला आरोपी शहजाद को बांद्रा कोर्ट ने 29 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

बांद्रा कोर्ट ने पाया कि सैफ पर हुए हमले के मामले में पुलिस जांच में पर्याप्त प्रगति है और इस बीच अन्य पहलुओं की जांच करना आवश्यक है।

कोर्ट के अनुसार, मामला गंभीर है इसलिए सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बीएनएसएस धारा 35 (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत नोटिस से संबंधित प्रस्तुतियां लागू नहीं होती हैं। अभिलेखों से ऐसा कुछ भी नहीं निकला जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि गिरफ्तारी अवैध है।

पुलिस की विशेष मांग पर कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत की डेट

अभिनेता सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने पहले आरोपी को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया था। हालांकि, पुलिस ने आरोपी की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी।

बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला करने के आरोपी मोहम्मद शहजाद की पुलिस कस्टडी के समय को बढ़ाते हुए कोर्ट ने अब 29 जनवरी तक के लिए भेज दिया है।

आरोपी शहजाद को पकड़ने के लिए किया गया था 35 से अधिक टीमों का गठन

पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया था। इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया था कि शहजाद के बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है। मामला सेलिब्रिटी का है, इस वजह से इसको इतना तूल दिया जा रहा है।

Saif-Ali-Khan-Attack-Case-Updates

मामले में सरकारी वकील ने दलील दी थी कि आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए।

बता दें, पुलिस ने आरोपी शहजाद को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था।
गौरतलब है 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में जख्मी होने के बाद सैफ लीलावती अस्पताल गए थे। उनकी सर्जरी भी हुई थी। एक्टर को बीते मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था। इस बीच अभिनेता सैफ अली खान को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने एक्टर से उनके घर पर मुलाकात की।

एक्टर से मुलाकात के बाद ऑटो रिक्शा चालक ने क्या बताया?

Saif-Ali-Khan-Bhajan-Singh

एक्टर से मुलाकात के बाद ऑटो रिक्शा चालक ने बताया, “मुझे सैफ की ओर से फोन आया था। हालांकि, मुझे पहुंचने में लेट हो गया था। मैं जब वहां पहुंचा तो सैफ सर के साथ ही वहां उपस्थित उनके परिवार के सदस्य ने बहुत सम्मान दिया। मैंने उनके साथ सेल्फी भी ली। साथ ही सैफ अली खान ने मेरे काम की तारीफ भी की और कहा कभी कोई जरूरत पड़े तो खुलकर बताना। इसके साथ ही उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी आभार जताया।”

Also Read
View All

अगली खबर