सलमान खान के पापा सलीम खान बच्चों के गुस्से के बारे में खुलकर बात की है। सलीम ने बताया है कि ड्रिंक के बाद का गुस्सा तो…
बॉलीवुड के फेमस स्क्रीनराइटर सलीन खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कई खुलासे किए हैं। इस वीडियो में सलीम खान ने अपने बच्चों के बारे में अभी बात की है। सलीम खान ने अपने बच्चों के गुस्से को लेकर खुलकर बताया है। सलीम ने गुस्से को सही ढंग से इस्तेमाल करने के बारे में भी बात कही है। आइए जानते हैं कि सलीम खान ने क्या बोला है।
सलीम खान का जो इंटरव्यू वायरल हो रहा है उस वीडियो में उनसे पूछा गया कि उनकी एक ऐसी क्वालिटी वह चाहते हैं कि उनके बच्चों में भी आए? इसका जवाब देते हुए सलीम ने कहा, “ ‘सब्र’ और ‘गुस्सा’ संभालना। मुझे लगता है कि गुस्सा एक अच्छा इमोशन है अगर सही तरह से उसका उपयोग हो। गुस्सा एक जेनेटिक दिक्कत है जो बच्चों में भी आई है। बच्चों को सीखना होगा गुस्से को कंट्रोल करना क्योंकि इससे चीजें खराब हो जाती हैं। खासकर कि ड्रिंक करने के बाद। अगर वे ड्रिंक करना कंट्रोल नहीं कर सकते तो फिर उसे छोड़ देना चाहिए।”
सलीम खान के बेटे सलमान खा ने भी कई इंटरव्यूज में अपने गुस्से के बारे में बात की है। एक्टर ने बताते हैं कि उनको बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है। सलमान खान ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था, “मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है। गुस्सा मतलब यह नहीं कि मैंने बॉटल उठाई और किसी के सिर पर मार दी। उस गुस्से से मैं शॉट टेम्पर हो जाता हूं और बीपी की दिक्कतें भी आ जाती हैं। गुस्सा एक ऐसी चीज है जो आपको पता है सही नहीं है और आप उसे कंट्रोल भी करना चाहते हो, लेकिन आप नहीं कर सकते। यही है मेन गुस्सा।”