सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में फायरिंग में इस्तेमाल हुई दूसरी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। ये पिस्टल तपी नदी से मिली है।
तापी नदी में चलाया गया सर्च ऑपरेशन सफल रहा। नदी में फेंकी गई दूसरी पिस्टल भी बरामद हो गई है। इसके पहले इसी नदी से क्राइम ब्रांच को पहली पिस्टल बरामद हुई थी।
फिल्म स्टार सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने के मामले में क्राइम ब्रांच की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नये खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को तापी नदी से दूसरी भी पिस्टल भी बरामद हो गई है। इससे पहले भी पुलिस को तापी नदी से एक पिस्टल बरामद हुई थी।
आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पिस्टल तापी नदी में फेंक दी थी। क्राइम ब्रांच ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया तो दोनों पिस्टल बरामद की जा सकी।
शूटर की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच को अभी तक 2 पिस्टल, 3 मैगजीन और बुलेट्स भी मिल चुकी हैं। क्राइम ब्रांच को पता चला है कि शूटर्स ने गुजरात के भुज जाते समय सूरत में ही तापी नदी में पिस्टलऔर मैगजीन फेंक दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों पिस्टल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों की हैं।