बॉलीवुड

सलमान खान को ‘केयरलेस’ कहना सरासर गलत, ‘लकी’ की डायरेक्टर राधिका ने क्यों कहा ऐसा?

Salman Khan News: हाल ही में लकी: नो टाइम फॉर लव के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सलमान खान फिल्मों को लेकर कितने संजीदा थे।

2 min read
May 16, 2025
सलमान खान

Salman Khan News: फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ के निर्देशन के अनुभव पर बात करते हुए निर्देशक राधिका राव ने सलमान खान के साथ काम करने के बारे में खुलकर बताया।

सलमान खान हैं बेहद स्मार्ट 

उन्होंने कहा-“सलमान सर के साथ काम करते हुए आपको हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है। अगर आप उन्हें डायरेक्ट कर रहे हैं, तो आपको उनसे ज़्यादा स्मार्ट होना पड़ेगा क्योंकि वो खुद बेहद स्मार्ट हैं।”

राधिका ने बताया कि सलमान खान बचपन से ही कहानियों के बीच पले-बढ़े हैं और वही उनके सोचने का तरीका बन चुका है। उन्होंने कहा- “अगर कोई कहता है कि सलमान सर केयरलेस हैं, तो वो दुनिया का सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है। वो दिनभर बस ऑब्जर्व करते रहते हैं। हम लोग चूक सकते हैं, लेकिन वो कभी नहीं चूकते।”

10 कदम आगे की सोच 

उन्होंने कहा-“अगर आप सलमान सर को कोई राय देना चाहते हैं या सीन में योगदान देना चाहते हैं, तो पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ आना होगा। क्योंकि उन्होंने पहले ही दस कदम आगे सोच लिया होता है।”

भले ही लोग राधिका राव और विनय सपरू को उनकी रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से जानते हैं, लेकिन 1990 के दशक से लेकर आज तक उन्होंने भारतीय म्यूजिक वीडियो कल्चर को भी गहराई से प्रभावित किया है। उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों के साथ काम किया और उस दौर के कुछ सबसे यादगार गानों को नया आयाम दिया।

शाहिद कपूर इन्हीं की खोज हैं

हिंदी रश पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान राधिका-विनय ने खुलासा किया कि उन्होंने ही शाहिद कपूर को पहली बार बतौर डांसर देखा और उन्हें गाने “आंखों में तेरा चेहरा” में कास्ट किया।

Published on:
16 May 2025 06:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर