Heeramandi के Screening पर सल्लू भाईजान ने लूटी महफिल। वीडियो आया सामने
Salman Khan Heeramandi Screening: अपकमिंग चर्चित फिल्म Heeramandi के Screening पर फिल्मी जगत के दिग्गज सितारे पहुंचे। रेखा, विक्की कौशल, पूजा हेगड़े, भूमी पेडनेकर, आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर, करण जौहर, रणदीप हुड्डा और सलमान खान जैसे बड़े सितारे संजय लीला भंसाली की हीरामंडी प्रीमियर में शिरकत की। लेकिन बड़े मजे की बात है, इनमें सबसे शानदार लुक, जरा हट के वाली बात सलमान खान के ड्रेसिंग में दिखी। एक्टर की अतरंगी पैंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। रेड कारपेट पर भाईजान को देख पैपराजी और फैंस ‘भाईजान-भाईजान’ कहके चिल्लाने लगे। घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद सलमान खान Heeramandi के Screening पर कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंचे थे। आप भी देखें सल्लू भाईजान का लेटेस्ट वायरल वीडियो। यह फिल्म 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।