‘गजनी’ 2008 की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ की थी। आपको बता दें कि इस फिल्म की पहली पसंद आमिर नहीं बल्कि सलमान खान थे।
आमिर खान की फिल्म गजनी पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में आमिर (Aamir Khan) की एक्टिंग को देखकर हर कोई चौंक गया था। ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। इस फिल्म को लेकर एक्टर प्रदीप रावत (Pradeep Rawat) ने खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास चाहते थे कि फिल्म में सलमान खान को लीड रोल दिया जाए। हालांकि एक्टर प्रदीप रावत के कहने पर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था।
प्रदीप फिल्म गजनी (Gajini) में विलेन के रोल में नजर आए थे। अब हाल ही में एक्टर ने फिल्म के बारे में बात की है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया, ‘मुझे लगा कि सलमान एक शॉर्ट टेंपर्ड व्यक्ति हैं और मुरुगदास को हिंदी और इंग्लिश नहीं आती। उस समय उनकी कोई पर्सनालिटी भी नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनका मानना था कि डायरेक्टर को भाषा के चलते सलमान खान के साथ काम करने में दिक्कत हो सकती थी। इसलिए उन्होंने खुद आमिर के नाम का सुझाव दिया, जिनके साथ वो सरफरोश में काम कर चुके हैं। उनका मानना था कि भाषा न आने पर मुरुगदास को आमिर के साथ काम करने में आसानी होगी।’