बॉलीवुड

आयुष ‘जीजाजी जो बोलेंगे वो मैं करूंगा’ : सलमान

सलमान अब अपनी प्यारी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा का करियर भी संवारने वाले हैं...

2 min read
Aug 29, 2016
salman khan
मुंबई। बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'बंधन' में रील लाइफ में बोले गए डायलॉग 'जो जीजाजी बोलेंगे वो मैं करुंगा' को रियल लाइफ में भी दोहराने जा रहे हैँं। बता दें कि अब सलामन खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा के करियर को संवारने का निर्णय लिया है।


बॉलीवुड में सलमान को 'गॉडफादर' माना जाता है और उन्होंने कई नए कलाकारों का करियर संवारा है। सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ, आथिया शेट्टी और जरीन खान समेत कई सितारों को बॉलीवुड में पहचान दिलाने का काम सलमान ने ही किया है।


सलमान अब अपनी प्यारी बहन अर्पिता के पति आयुष का करियर भी संवारने वाले हैं। चर्चा है कि सलमान अब अपनी बहन अर्पिता के पति को बॉलीवुड में लाने की तैयारी कर रहे हैं। आयुष इन दिनों सलमान की सलाह के हिसाब से अपनी बॉडी पर खास ध्यान दे रहे हैं।


सलमान इन दिनों आयुष की लॉन्चिंग के लिए पटकथाएं भी पढ़ रहे हैं, क्योंकि आयुष की फिल्म की पटकथा सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि सलीम खान से लेकर पूरा परिवार पास करेगा।

हाल ही में बॉलीवुड के कुछ निर्माताओं ने आयुष को उनके फिल्मी प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया तो आयुष ने साफ कर दिया कि कोई भी फिल्म की पटकथा तभी फाइनल करेंगे जब सलीम खान और सलमान से लेकर पूरे परिवार को पटकथा पसंद आएगी।
Published on:
29 Aug 2016 12:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर