बॉलीवुड

सारा अली खान ने सैफ अली खान संग फोटो की डिलीट, क्या पिता-बेटी में चीजें नहीं है ठीक?

Sara Ali Khan Delete Father Photo: एक्टर सारा अली खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्ट्रेस ने पिता सैफ अली खान संग फोटो डिलीट कर दी।

2 min read
Jun 17, 2024
सारा अली खान ने की पिता सैफ अली खान संग फोटो

Sara Ali Khan Delete Father Photo: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि पिता और बेटी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सारा अली खान ने पिता की फोटो डिलीट कर दी। रविवार को उन्होंने फादर्स डे पर कुछ फोटो शेयर की थी जिसमें से एक शानदार फोटो उन्होंने हटा दी।

सारा अली खान ने पिता संग फोटी की डिलीट (Sara Ali Khan Delete Father Photo)

सारा अली खान की फादर्स डे की फोटो को लेकर रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सैफ अली खान को फादर्स डे पर विश किया था। एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज शेयर की थी। अचानक सारा ने उसमें से एक फोटो डिलीट कर दी। जो फैंस को कुछ समझ नहीं आया। इस फोटो को डिलीट करने के बाद यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।

सारा अली खान की मां अमृता सिंह का चाहे सैफ अली खान से तलाक हो गया हो, पर वह पिता का सरनेम ही लगाती हैं। ऐसे में सारा ने पिता के साथ ये स्पेशल फोटो क्यों हटाई इसकी वजह सामने नहीं आई है। फैंस का कहना है कि पिता और बेटी में चीजें ठीक नहीं हैं। वहीं, सैफ ने ये फादर्स डे अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चों जेह और तैमूर के साथ यूके में छुट्टियां मना रहे हैं।

Published on:
17 Jun 2024 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर