बॉलीवुड

शाहरुख खान ने एक बार फिर देश का नाम किया रोशन, मिलने वाला है ये बड़ा सम्मान

शाहरुख खान के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल होने वाली है। ये सम्मान पाने वाले शाहरुख खान पहले भारतीय एक्टर होंगे।

less than 1 minute read
Jul 03, 2024
शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। अब उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल होने वाली है। शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड में आयोजित होने वाले लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाना है। शाहरुख खान को इंडियन सिनेमा में 100 से ज्यादा फिल्मों में उनके योगदान के लिए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल की तरफ से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड या लेपर्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड पाने शाहरुख खान पहले भारतीय एक्टर होंगे, जो देश के लिए सम्मान की बात है।

अवॉर्ड फंक्शन में दिखाई जाएगी शाहरुख खान की ये पुरानी फिल्म

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 7 से 17 अगस्त तक चलेगा, जिसमें शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' भी दिखाई जाएगी। लोकार्नो के कलात्मक निदेशक जियोना ए. नाजारो ने अपने बयान में कहा, "लोकार्नो में शाहरुख जैसे बड़े कलाकार का स्वागत करना हमारे लिए एक सपने की तरह है। उन्होंने कभी अपने फैंस से संपर्क नहीं तोड़ा, जिन्होंने उसे किंग का ताज पहनाया। शाहरुख एक स्ट्रॉन्ग और बेहतरीन कलाकार हैं, जो खुद को चुनौती देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। दुनियाभर में उनके फैंस भी उनसे और उनकी फिल्मों से यही उम्मीद करते हैं।"

यह भी पढ़ें: सुहाना खान का LEAK हुआ वीडियो, अमिताभ बच्चन के नाती और रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ करती दिखी ये काम

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह बेटी सुहाना खान के साथ 'किंग' में नजर आने वाले हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो कि एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक हैं।

Also Read
View All

अगली खबर