Siddharth Malhotra And Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं...
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। इसके बाद, सिद्धार्थ अपनी मां के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने अपने परिवार की सुख-शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। बता दें कि कियारा आडवाणी फिलहाल प्रेग्नेंसी के बाद तेजी से रिकवर कर रही हैं। उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी से बेटी को जन्म दिया था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा रविवार, 27 जुलाई यानी कल अपनी मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते है कि सिद्धार्थ पैंट-शर्ट पहने और गले में लाल गमछा डाले हाथ जोड़कर खड़े दिख रहे हैं। उनकी मां को भी भक्ति में लीन देखा जा सकता है। सिद्धार्थ अपनी नवजात बेटी के लिए आशीर्वाद लेने आए थे।
एक्ट्रर्स कियारा और सिद्धार्थ ने 16 जुलाई को अपनी बेटी का स्वागत किया था। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट कर कहा कि, 'हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।' उन्होंने एक इमोशनल मैसेज लिखकर अपने चाहने वालों को प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया। साथ ही उन्होंने इस खुशी के दौर में प्राइवेसी की भी मांग की है। दोनों अपनी बेटी को फिलहाल लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं।बता दें कि सिद्धार्थ जल्द ही दिनेश विजन की फिल्म 'परम सुंदरी' में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म अगस्त में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।