Adnan Sami Mother Death: बॉलीवुड के इस फेमस सिंगर की मां का आज सुबह-सुबह निधन हो गया है, जिससे पूरा परिवार शोक में डूबा है।
Adnan Sami Mother Death: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी के घर पर मातम छाया हुआ है। नवरात्रि के मौके पर सिंगर के सिर से मां का साया उठ गया है। आज यानी 7 अक्टूबर को अदनान सामी की मां नौरीन सामी खान का निधन हो गया है। उन्होंने 77 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मां के जाने से सिंगर अदनान सामी काफी इमोशनल हैं।
अदनान सामी के मां के निधन से सिंगर पर दुखों का पहाड़ टूटा है। बताया जा रहा है कि नौरीन पिछले लंबे समय से उम्र से संबंधित कुछ बीमारियों का इलाज करवा रही थीं और आज उन्होंने अंतिम सांस ली। अदनान ने एक भावुक कर देने वाला नोट शेयर कर अपनी मां के निधन पर शोक जताया है। अदनान ने लिखा, 'बहुत दुख के साथ मैं अपनी मां नौरीन सामी खान के निधन का ऐलान कर रहा हूं। हम दुख में डूबे हैं। वह एक बेहतरीन महिला थीं, जिन्होंने हर शख्स के साथ प्यार और खुशी शेयर की। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। उनकी दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें।'