बॉलीवुड

Sky Force Collection: फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 100 करोड़ के क्लब में शामिल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके अच्छा कलेक्शन हासिल किया है।

less than 1 minute read
Feb 01, 2025

अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके अच्छा कलेक्शन हासिल किया है। 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'स्काई फोर्स' का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन भी कायम है। अच्छा प्रदर्शन करने के बाद यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में बनी हुई है। संदीप केवलानी के द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी अच्छी कमाई की है।

फिल्म ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 2 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है। हालांकि, बीते दिन की कमाई के आंकड़ों के मुकाबले फिल्म के कलेक्शन में मामूली गिरावट आई है। लेकिन उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा। इसके साथ ही आज के आंकड़ों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 104.3 करोड़ रुपए हो गया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 99.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी और आज 8वें दिन यह मूवी 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है।

वहीं फिल्म के कलाकारों की बात की जाए तो इसमें अक्षय कुमार और वीर पहारिया के साथ सारा अली खान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में शरद केलकर, वरुण बडोला, मनीष चौधरी और मोहित चौहान जैसे प्रमुख कलाकार भी सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है।

Published on:
01 Feb 2025 04:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर