Sky Force Box Office Day 6: फिल्म स्काई फोर्स के बुधवार के आंकड़े भी आ गए है। फिल्म ने एक बार फिर खुद को साबित किया है और छप्परफाड़ कलेक्शन किया है।
Sky Force Box Office Day 6: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। फिल्म की ओपनिंग से लेकर वीकेंड का कलेक्शन तूफानी रहा था। इसके बाद वीकडेज यानी मंगलवार में कमाई मुंह के बल गिरी थी, लेकिन एक बार फिर बुधवार को फिल्म का कलेक्शन शानदार हुआ है। मानो फिल्म गिरकर एक बार फिर खड़ी हुई हो। फिल्म स्काई फोर्स से फैंस को खूब उम्मीद है हर किसी का मानना है कि ये फिल्म अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। आइये जानते हैं फिल्म ने पहले बुधवार और 6वें दिन कितने करोड़ रुपए कमाए हैं।
फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया भी मुख्य भूमिका में हैं। इसी फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है, दर्शकों को उनकी एक्टिंग फिल्म में बेहद पसंद भी आ रही है। वहीं, फिल्म के आंकड़ों पर नजर डाले तो Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म स्काई फोर्स ने रिलीज के छठे दिन यानी 29 जनवरी बुधवार को 5.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 81.04 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म जल्द 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी।
फिल्म स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसकी कहानी साल 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान एयर युद्ध के बारे में बताया में है। इसमें पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस हमले की कहानी बयां की गई है, जो फैंस को खूब पसंद भी आ रही है। इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई है। बुधवार के आंकड़े देख मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर भी धुआंधार कलेक्शन कर सकती है।