बॉलीवुड

Sonakshi और Zaheer ने ‘हिन्दू-मुस्लिम’ करने वालों को पहली बार दिया करारा जवाब, सामने आया वीडियो

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल का “गणपति जी” की आरती करते हुए एक वीडियो सामने आया है। ऐसे में दम्पति ने ट्रोलर्स और ‘हिन्दू-मुस्लिम’ करने वालों को शादी के बाद पहली बार करारा जवाब दिया है।

2 min read
Sep 08, 2024
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Ganpati Aarti: सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi) और उनके पति जहीर इकबाल ने गणपति जी की आरती करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से उन्‍हें ट्रोल किया जा रहा है।

बता दें सोनाक्षी (Sonakshi) ने इंस्टाग्राम पर भगवान गणेश की आरती (Ganpati Aarti) करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में अभिनेत्री को नीले रंग की ड्रेस में देखा जा सकता है। वहीं, जहीर हल्के नीले और व्हाइट कॉम्बिनेशन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब कोई जोड़ा सच्चे मन से एक-दूसरे की मान्यताओं का सम्मान करता है, तो प्यार सम्मान के रूप में बढ़ता है, शादी के बाद हमारा पहला गणपति पूजन।"

शादी के बाद पहली बार दिया करारा जवाब

भगवान गणेश की आरती का वीडियो सामने आते ही कुछ यूजर इसे अच्छा बता रहे हैं तो कुछ नाराज हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया, दोनों ऐसे ही खुश रहो, मैं एक मुस्लिम हूँ फिर भी दूसरे धर्म की इज्जत करता हूँ’

ऐसे में माना जा रहा है, कि दोनों ने ट्रोल करने वालों को वीडियो के जरिए खास संदेश दिया है। दोनों साथ में खुश भी नजर आ रहे हैं।

गणपति आरती (Ganpati Aarti) को लेकर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हुए ट्रोल

इस पोस्‍ट के बाद लोगों ने उन्‍हें धर्म को लेकर जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, "क्या वह मस्जिद में जाकर प्रार्थना करेंगी? वह केवल मूर्तियों की पूजा करना चाहती हैं, लेकिन अल्लाह की नहीं।''

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Ganpati Aarti

एक ने कहा, "यह कैसा मुसलमान हुआ। मैं आपसे पूरी तरह सहमत हू क्योंकि आप मुसलमान हैं, आपको केवल अल्लाह को मानना चहिए।''

एक नाराज यूजर ने कहा, “अरे जहीर भाई क्या कर रहे हो, ईमान का ख्याल है भी कि नहीं, या सब खत्म हो गया है।”

एक ने कहा, “बस यही देखना रह गया था।”

एक अन्य ने कहा, "वह मुस्लिम है, उसके लिए शर्म की बात है।"

एक ने सोनाक्षी से सवाल किया, "देखते हैं, आप कितनी नमाज पढ़ती हैं।"

23 जून को सोनाक्षी ने जहीर के साथ परिवार और करीबी दोस्त की मौजूदगी में शादी की थी। सोनाक्षी को पिछली बार रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ “ककुड़ा” में देखा गया था। अब वह कुश सिन्हा निर्देशित “निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस” नामक फिल्म में नजर आएंगी। वह आगामी फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर जैसे नामों के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।

Also Read
View All

अगली खबर