Sonakshi-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी को लेकर 19 दिन बाद अब जाकर खुलासे किए हैं। उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi-Zaheer Iqbal Wedding) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। नव-नवेला जोड़े का इश्क मुक्कमल हो चुका है। हालांकि इस बीच सिन्हा परिवार को कॉन्ट्रोवर्सी और ट्रोलिंग के चलते काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन फिर भी सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और परिवार एकजुट नजर आया।
सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी (Sonakshi-Zaheer Iqbal Wedding)) को लेकर पहली बार 19 दिन बाद खुलासे किए हैं। उन्होंने हालही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हमने (Sonakshi-Zaheer Iqbal) अपनी शादी को लेकर एक प्लान बनाया था, प्लान ये था कि इंटीमेट शादी होगी। लेकिन हमारे शादी में कुछ लोग जबरदस्ती घुस आए थे, और वो क्या करने आए थे हम नहीं जानते। हम दोनों अपनी शादी इंजॉय करना चाहते थे। मुझे खुशी है कि उन लोगों ने भी बढ़िया वक्त बिताया। हर छोटी-बड़ी शादी में लोग अक्सर घुस जाते हैं। कुछ लोग आ जाते हैं खाना खाने और मुझे लगता है कि ठीक है, हालांकि मैंने ऐसा कभी नहीं किया। क्योंकि हमारा ये प्लान था ही नहीं।
उन्होंने आगे बताया कि शादी हमें अपने करीबियों के बीच करनी थी, यह प्लान हमेशा से था। जहीर और मैं इस बात के लिए हमेशा बहुत क्लीयर थे कि हमारी शादी में हम दोनों का व्यक्तित्व, हमारा बॉन्ड, हमारा एक-दूसरे के लिए प्यार सब दीखाई (रिफलेक्ट) देना चाहिए।
सोनाक्षी और जहीर ने सात साल की डेटिंग के बाद 23 जून को मुंबई में शादी की। दोनों की पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी। मजे की बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
ये शादी सोनाक्षी के अपार्टमेंट में हुई जहां परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे थे।