Sonakshi Sinha की पोल्का डॉटेड गाउन में एक फोटो वायरल हुई। फोटो को देखते ही फैंस सोनाक्षी को प्रेगनेंसी की बधाई देने लगे। सोशल मीडिया पर टूट पड़े। आइए जानते हैं कमेंट्स के लिटमस टेस्ट का सच...
Sonakshi Sinha Pregnacy News: अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही पति जहीर इकबाल के बच्चे की मां बनने वाली हैं। मुंबई में पोल्का डॉटेड गाउन में जहीर के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद यह अफवाहें और तेज हो गई थीं।
सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू में इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसपर जवाब दिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "प्यार दोस्तों, मैं सिर्फ मोटी हो गई हूं।" सोनाक्षी का यह बयान सुनकर उनके फैंस और करीबी हंस पड़े।
सोनाक्षी ने खुलासा किया कि जब ये अफवाहें फैलीं तो कई लोगों ने उन्हें और जहीर को बधाई भी दे डाली। यह सुनकर दोनों ने खूब ठहाके लगाए। सोनाक्षी ने कहा कि शादी के बाद दोनों अपनी जिंदगी का आनंद ले रहे हैं और नई जगहों को एक्सप्लोर कर रहे हैं। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।
यह भी पढ़ें
सोनाक्षी और जहीर ने हाल ही में जहीर इकबाल का जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके परिवार के साथ सोनाक्षी के माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी शामिल हुए। इस दौरान जहीर ने अपने ससुर शत्रुघ्न सिन्हा को केक खिलाया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ।
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि फिलहाल उनका और जहीर का प्रेग्नेंसी का कोई प्लान नहीं है। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी का मजा ले रहे हैं और नए-नए अनुभवों का हिस्सा बन रहे हैं।