Sunita Ahuja and Govinda: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें हैं। अब सुनीता ने कुछ ऐसा बयान दिया है जो हर कोई सुनकर हैरान हो सकता है।
Sunita Ahuja On Govinda Marriage: 90s के सुपरस्टार रहे गोविंदा की इन दिनों पर्सनल लाइफ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्टर और उनकी पत्नी सुनीता के रिश्ते में पिछले काफी समय से दरार की खबरे हैं। अब इसी बीच सुनीता आहूजा ने अपने और गोविंदा के रिश्ते पर बयान दिया है। उन्होंने कबूल किया कि उनके प्यार भरे रिश्ते को किसी की नजर लग गई है, लेकिन वह अपने पति को किसी को भी छिनने नहीं देंगी। उन्होंने बताया कि कैसे 15 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर गोविंदा के साथ रहने का फैसला कर लिया था। उनकी और गोविंदा की शादी में उनके पिता शामिल नहीं हुए थे।
सुनीता आहूजा ने डेक्कन टॉक्स विद आसिफ से बातचीत की। जब सुनीता आइहूजा से पूछा गया कि क्या वह कर्मा में भरोसा करती है इस जवाब में उन्होंने कहा, "काफी ज्यादा, कोई भी इंसान हो अगर वह किसी का घर बर्बाद करे, किसी की फैमिली लाइफ बर्बाद करे, अपनी पत्नी को दुख दे और बच्चों को दुख दे। इससे बुरा कर्मा कोई भी नहीं हो सकता। जो ये लोग होते हैं वह सोचते हैं कि बुरा करके आगे निकल जाएंगे, लेकिन भगवान की लाठी में देर है अंधेर नहीं। मैंने ऐसे लोग देखे हैं।” सुनीता आहूजा से एक सवाल और किया गया। कि अगर आप गोविंदा से शादी नहीं करती तो आपकी जिंदगी में कौन होता?
सुनीता आहूजा ने जवाब दिया, "मेरे पिता कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री के डिस्ट्रीब्यूटर थे और वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं गोविंदा से शादी करूं, वह हमारी शादी में आए भी नहीं थे। क्योंकि वह जानते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में क्या और कैसे चीजें होती हैं। वह चाहते थे मैं एक बिजनेसमैन से शादी करूं, लेकिन मेरा गोविंदा के लिए प्यार सच्चा था और मैं 15 साल की थी जब मैंने गोविंदा का हाथ थामा था। हम दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे, मैं उनके लिए पागल थी। फिर पता नहीं हमारे प्यार को किसकी नजर लग गई। भगवान उन्हें जरूर देखेगा। जो नजर लगाता है उसकी आंखें फूटेंगी ही। मेरे पति को मुझसे कोई नहीं छिन सकता है। जब तक मैं जिंदा रहूंगी उसे खुद से अलग नहीं होने दूंगी। चाहे कोई भी आ जाए कुलच्छनी आए या कुलच्छना आए। मेरा पति सिर्फ मेरा है।”
सुनीता आहूजा ने अपने बारे में बताया कि सुनीता आहूजा एक संपूर्ण औरत हैं। वह एक अच्छी मां भी हैं और पत्नी भी हैं। सुनीता आहूजा ने आगे ये भी बताया कि उनकी सांस बेहद अच्छी औरत थी और वह खुद चाहती थी कि गोविंदा केवल मुझसे ही शादी करें। उन्होंने कहा था कि अगर गोविंदा तुने सुनीता से शादी नहीं की तो तू भिखारी बन जाएगा। सुनीता आहूजा ने इस पूरे इंटरव्यू में गोविंदा के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अपनी इच्छा भी जताई। वह चाहती हैं कि गोविंदा अपना वजन कम करें और बॉलीवुड में फिर दोबारा काम करें। साथ ही उन्होंने ने भी कहा कि गोविंदा अपनी पत्नी और बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें अपने दोस्तों जिस संगति में वह रहते हैं उसे बदलना चाहिए।