Jaat Controversy: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को बैन करने की मांग उठ रही है। फिल्म में एक सीन को लेकर बवाल मच गया है।
Sunny Deol Film Jaat Controversy: फिल्म ‘गदर 2’ के 2 साल बाद आई सनी देओल की फिल्म 'जाट' को लेकर बड़ी खबर आ रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और 6 दिन बाद फिल्म को बैन करने की मांग तेज हो गई है। एक विशेष समुदाय का कहना है कि फिल्म 'जाट' के एक सीन ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और वह फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। आइये जानते हैं आखिर वह फिल्म में कौन सा सीन है जिसने विवाद खड़ा कर दिया है?…
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां एक तरफ 'जाट' को दर्शक ‘गदर 2’ से कंपेयर कर रहे हैं वहीं कुछ लोग 'जाट' को एक शानदार फिल्म बता रहे हैं। वहीं अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'जाट' पर क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फिल्म के एक सीन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। वो सीन रणदीप हुड्डा पर फिल्माया गया है।
दरअसल, ‘जाट’ फिल्म में एक सीन है जिसमें रणदीप हुड्डा हाथ में हथियार लिए चर्च में भगवान ईसा मसीह के सामने खड़े हैं। वह एकदम उन्हीं की मुद्रा में खड़े हैं। साथ ही चर्च में फाइट सीक्वेंस भी दिखाए गए हैं, जो काफी खून-खराबे वाले हैं। क्रिश्चियन समुदाय का मानना है कि फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर ये सीन्स फिल्म में दिखाए हैं। अब उन्होंने मूवी को बैन करने की मांग उठाई है।