बॉलीवुड

Sunny Deol के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगा ये नया स्टार, ‘जाट’ के साथ ला रहा है अपनी फिल्म

Sunny Deol Jaat Box Office Clash: सनी देओल की 'जाट' से एक उभरता हुआ स्टार टकराने जा रहा है। ये इस साल का बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश हो सकता है। कौन है ये स्टार, जिसने गदर स्टार से टकराने की हिम्मत दिखाई?

2 min read
Feb 16, 2025

Sunny Deol Jaat Box Office Clash: सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म 'जाट' अप्रैल में रिलीज होने के लिए तैयार है। सनी देओल की 'जाट' का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सनी देओल की 'जाट' कब होगी रिलीज?

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म

ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर एक और स्टार की मूवी रिलीज होने जा रही है। इसे इस साल का बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश कहा जा रहा है।

खबर है कि 10 अप्रैल को ही बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' भी रिलीज होगी। इस मूवी का जाट से सीधा मुकाबला होगा। राजकुमार राव पहली बार वामिका गब्बी के साथ नजर आने वाले हैं। 

'भूल चूक माफ' एक दिलचस्प कहानी पर आधारित फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का टीजर कुछ थिएटर्स में विक्की कौशल की 'छावा' के साथ दिखाया गया है।

'जाट' बनाम 'भूल चूक माफ'

सनी देओल की फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी है, जिसका निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। वहीं, 'भूल चूक माफ' को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जो इससे पहले 'स्त्री', 'बाला' और 'मिमी' जैसी हिट फिल्में बना चुका है।

'भूल चूक माफ' में राजकुमार राव-वामिका गब्बी की जोड़ी पहली बार साथ दिखाई देगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सनी देओल की 'जाट' ज्यादा दर्शकों को खींच पाती है या फिर राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।

Updated on:
16 Feb 2025 12:34 pm
Published on:
16 Feb 2025 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर