Famous Celebs Trolled: कई फेमस सेलेब्स को बिना किसी गलती के ट्रोल किया गया। आपत्तिजनक जनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि…
Stars Trolled: आजकल सोशल मीडिया पर जरा सी बात का बतंगड़ बन जाता है। कई बार ऐसा भी हुआ जब फेमस सेलेब्स को बिना किसी गलती के ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इन सितारों का कसूर बस इतना था कि उनकी शक्ल दूसरे सेलेब्रिटी से मिलती थी या फिर नाम एक जैसा था।
आज हम कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें सोशल मीडिया पर बेवजह ट्रोल किया गया।
टीवी एक्ट्रेस सुरभि को हाल ही में बेवजह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। दरअसल, उनकी शक्ल युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से काफी मिलती है। तलाक को लेकर लोगों ने उन्हें धनश्री समझ लिया और ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- 'युजी भाई को तलाक क्यों दिया?' दूसरे यूजर ने लिखा- 'चहल भाई को धोखा दे दिया। उनके साथ आपने सही नहीं किया।'
ऐसे बहुत से आपत्तिजनक कमेंट हैं। कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को यहां तक कह दिया था कि चहल से पैसे ऐंठ लिए न।
सिंगर अरमान मलिक को भी बिना किसी कारण ट्रोल किया गया। लोग उन्हें यूट्यूबर अरमान मलिक समझकर टैग करने लगे और जमकर ट्रोल करने लगे।
आपको बता दें यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक हैं, जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। कुछ लोग सिंगर को यूट्यूबर अरमान मलिक समझकर टैग कर देते हैं। इस बेवजह ट्रोलिंग से परेशान होकर उन्होंने एक पोस्ट किया और कहा कि लोग यूट्यूबर को उनके नाम से टैग कर रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उन्हें यूट्यूबर अरमान मलिक समझकर गलत तरीके से टैग न करें।