बॉलीवुड

Aditya Thackeray संग रिश्तों को लेकर Rhea Chakraborty ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैं तो उन्हें जानती तक नहीं’

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ( Sushant Singh Rajput ) का जिम्मेदार उनकी ही गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) को माना जा रहा है। उनपर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अब रिया ने अपने बयान में सभी आरोपों को सभी बेबुनियाद बताया है।

2 min read
Sushant Singh Rajput Girlfriend Rha Chakraborty Statement

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death ) की मौत के बाद से एक के बाद एक कई बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। ऐसे में उनकी ही गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) को प्रथम आरोपी मना जा रहा है। ईडी और सीबीआई भी मामले की जांच में जुट ( ED and CBI Investigate Sushant Case ) गई है। जिसके बाद से सुशांत के सुसाइड केस में एक नया मोड़ सामने आ गया है। ऐसे में काफी लंबे से चुप रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty Statement ) का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने अपने बयान में उनका आदित्य ठाकरे ( Aditya Thackeray ) संग जोड़े जाने पर भी सफाई दी है।

सुशांत सुसाइड केस में आरोपी मानी जा रही रिया ने सभी आरोपों को बेबुनियाद ( Reha Chakraborty termed all statements as baseless ) बताया। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई ( ED and CID Investigate Sushant Case ) ने उनके द्वारा दस्तावेजों की जांच कर ली है। जिसके बाद उनके खिलाफ उन्हें कोई भी ऐसी चीज़ नहीं मिली। जिसके बाद उनपर कोई सवाल उठाए जाए। अगर कोई तीसरी एंजेसी भी जांच करवानी हो तो वह उसके लिए भी पूरी तरह से वह तैयार हैं। उन्होंने बयान देते हुए आगे कहा कि इलेक्ट्रॉनिक ( Electronic ), फॉरेंसिंक ( Forensink ) और मेडिकल रिपोर्ट ( Medicial Report ) को ईडी और मुंबई पुलिस ने ले ( Mumbai police and ED ) ली है। साथ ही उनकी बैंक स्टेटमेंट ( Bank Statement ), इनकम टैक्स ( Income Tax ), सीसीटीवी ( CCTV ), सीडीआर और इलेक्ट्रॉनिक डाटा ( CDR and Electornic Data ) दोनों ही एजेंसियों को सौंप दिए गए हैं।

रिया चक्रवर्ती ने आदित्य ठाकरे ( Rhea Aditya Thackeray ) संग उनके नाम जुड़ने पर कहा कि वह उन्हें जानती तक नहीं है। उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं। वह पूरी तरह से झूठे हैं। बता दें अभिनेत्री की वकील ( Rhea Lawyer ) का कहना है कि 2019 में एक पार्टी हुई थी। जिसमें सुशांत और रिया पहली बार मिले थे। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोनों के बाद एक-दूसरे डेट करने लगे। कुछ समय बाद ने लिव इन रिलेशनशिप ( Sushant Rhea Relastionship ) में रहने का फैसला लिया। जिसके लिए उन्होंने मुंबई बांद्रा स्थित घर खरीदा। जहां रिया सुशांत से लड़ने के बाद 8 जून को घर छोड़कर चली गई थीं। जिसके बाद 14 जून को सुशांत उनके घर पर मृत पाए गए थे।

Updated on:
19 Aug 2020 09:29 am
Published on:
18 Aug 2020 07:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर