बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर मचा बवाल, जानिए ताजा अपडेट

Bombay High Court: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक पिता की गुहार सुन ली है। ये पिता और कोई नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान जिनकी मौत हो चुकी है, उनके पिता हैं।

2 min read
Mar 21, 2025
Sushant Singh Rajput manager Disha Salian Death

Sushant Singh Rajput Manager Death: बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज शुक्रवार, 21 मार्च को दिशा सालियान के पिता, सतीश सालियान द्वारा दायर उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की मौत के मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है। याचिका में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की कथित संलिप्तता की भी जांच कराने की अपील की गई है।

बेटी की मौत पर पिता का दावा

सतीश सालियान ने अदालत में दावा किया कि उनकी बेटी की मौत "आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या" थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में आदित्य ठाकरे और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की संलिप्तता को नजरअंदाज किया जा रहा है।

उनकी याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा कर दी गई है और इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना जताई जा रही है। सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने कहा कि वह इस मामले की तत्काल सुनवाई के लिए सोमवार या मंगलवार को इसे रखेंगे।

सतीश सालियान ने तोड़ी चुप्पी

सतीश सालियान ने 19 मार्च को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि उनकी बेटी की मौत को आत्महत्या के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसके पीछे कुछ राजनीतिक और प्रभावशाली लोग हो सकते हैं।

Disha Salian Death

इस मामले में नए सिरे से जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट का फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और इसके साथ ही दिशा सालियान की मौत से जुड़ी नई चर्चाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं दिशा सालियान

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। उनके पिता ने आदित्य ठाकरे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर, सूरज पंचोली, डिनो मोरिया और मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सतीश सालियान ने कोर्ट से मांग की है कि आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की भी मांग की है।

अदालत में याचिका दायर करने के बाद सतीश सालियान के घर के बाहर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दी गई है। इमारत के बाहर पुलिस तैनात की गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सतीश सालियान ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया है और पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें कोई डिस्टर्ब न करे। उन्होंने कहा कि वह अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

दिशा सालियान की मौत जहां वह रह रही थीं, उस बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे।

Published on:
21 Mar 2025 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर