बॉलीवुड

Tony Mirchandani Passes Away: ‘गदर’ एक्टर टोनी मिरचंदानी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

Tony Mirchandani Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से आज फैंस के लिए बुरी खबर आई, ‘गदर’, ‘कोई मिल गया’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर टोनी मिरचंदानी का निधन हो गया।

2 min read
Nov 04, 2024

Tony Mirchandani Passed Away: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से आज फैंस के लिए बुरी खबर आई, ‘गदर’, ‘कोई मिल गया’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर टोनी मिरचंदानी का निधन हो गया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे जिसके कारण अंततः उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर है। लोग इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए याद कर रहे हैं।

टोनी मिरचंदानी का परिवार

टोनी मिरचंदानी अपने पीछे पत्नी रमा मिरचंदानी और बेटी श्लोका मिरचंदानी को छोड़ गए हैं। उनके लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर पाएंगे।

वैसे तो टोनी मिरचंदानी सपोर्टिंग रोल में नजर आते थे, लेकिन वो इन रोल्स को ऐसे निभाते थे कि वो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ जाए। फिल्मों के अलावा टोनी मिरचंदानी टीवी सीरियल्स में भी सक्रिय रहे। 

टोनी मिरचंदानी की अंतिम प्रेयर मीट

टोनी मिरचंदानी की अंतिम प्रेयर मीट उनके घर पर आयोजित की जा रही है। ये प्रार्थना सभा सिंधु भवन सिंधी झूलेलाल मंदिर 45, पीजी रोड, सिंधी कॉलोनी बेगमपुर, सिकंदराबाद हैदराबाद, तेलंगाना में रखी गई है। प्रार्थना सभा दोस्तों, सहकर्मियों और प्रशंसकों को उनके जीवन और विरासत को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करेगी।

Published on:
04 Nov 2024 04:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर