बॉलीवुड

वरुण धवन करते दिखे मनीष पॉल का मसाज, 9 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Varun Dhawan Viral Video: 9 सेकंड के वायरल क्लिप में वरुण मनीष को मस्तीभरी मसाज दे रहे हैं। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Oct 08, 2024
Manish Paul-Varun Dhawan

Viral Video: वरुण धवन और मनीष पॉल ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के सेट से दिल छू लेने वाली दोस्ती का एक मजेदार वीडियो साझा किया है।

वरुण धवन और मनीष पॉल जब भी साथ नजर आते हैं, तो हमेशा एक दूसरे के साथ एक खास ब्रोमेंस शेयर करते हैं। चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, उनकी सहज केमिस्ट्री और मस्तीभरी दोस्ती साफ झलकती है।

मस्ती के मूड में दिखे वरुण धवन और मनीष पॉल

वीडियो में दोनों को हल्की-फुल्की मस्ती करते हुए देखा जा सकता है, जबकि वरुण मनीष को मस्तीभरी मसाज दे रहे हैं। क्लिप में उनकी दोस्ताना बातचीत को दर्शाती है और यह स्पष्ट है कि उनकी दोस्ती सेट पर उनके काम में चार चांद लगा देती है। वीडियो शेयर करते हुए मनीष ने इसे कैप्शन दिया: "मेहँगा आदमी हूँ मैं चैप्टर 1. मसाज वाला जारी रहेगा…”

उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग इससे पहले 'जुगजुग जीयो' में देखी गई थी, जहाँ वरुण धवन और मनीष पॉल ने स्क्रीन पर अपनी जानदार एनर्जी दिखाई थी। अब, यह जोड़ी दूसरी बार 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में साथ नज़र आ रही है, जो धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म है और 2025 में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में जान्हवी कपूर, रोहित सराफ़, सान्या मल्होत्रा ​​और अक्षय ओबेरॉय भी हैं।

टी-सीरीज़ 'बॉर्डर 2' में नज़र आएंगे और मनीष पॉल

इस बीच वरुण धवन एटली की 'बेबी जॉन' और टी-सीरीज़ 'बॉर्डर 2' में नज़र आएंगे और मनीष पॉल डेविड धवन की आने वाली अनटाइटल्ड कॉमेडी एंटरटेनर में एक दिलचस्प किरदार निभाते नज़र आएंगे, जहाँ वह एक बार फिर वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। 2022 की 'जुग जुग जियो' और उनकी आने वाली फ़िल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में उनके सफल सहयोग के बाद यह उनका तीसरा सहयोग है।

Also Read
View All

अगली खबर