UPSC टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने एनिमल मूवी पर अपनी भड़ास निकाली है। रणबीर कपूर स्टारर एनिमल मूवी से फेमस टीचर बेहद खफा नजर आए। उन्होंने एनिमल को देश को सालों पीछे धकेलने वाली मूवी बताया।
विकास दिव्यकीर्ति ने एनिमल मूवी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मूवी को फूहड़ कहा। आपको बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति मशहूर टीचर हैं जिन्होंने 12th फेल फिल्म में रोल भी किया है।
विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एनिमल मूवी पर अपनी भड़ास निकाली है। इंटरव्यू में उन्होंने एनिमल (Animal) को लेकर कई बातें शेयर की। रणबीर कपूर की मूवी से विकास दिव्यकीर्ति बेहद नाराज दिखे। फिल्म के एक सीन की बात करते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने फिल्म को फूहड़ बताया।
यह भी पढ़ें: Bollywood News
एक सीन पर रिएक्ट करते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, ‘फिल्म को देखने के बाद अगर कुछ लड़के जो सामंती यानी रॉयल थिंकिंग या कहें राजसी मानसिकता के हैं लेकिन उतने परिपक्व नहीं हैं। वो अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार की परीक्षा लेना चाहते हैं तो क्या होगा? इतनी फूहड़ फिल्म हम बना रहे हैं तो यह बहुत दुखद है लेकिन दुनिया में दोनों तरह की ताकतें हमेशा मौजूद रहती हैं।’
यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर की हुई तीन बार रेकी, फिर किए 5 राउंड फायर, आरोपियों ने कबूला जुर्म
विकास दिव्यकीर्ति ने एनिमल मूवी को फूहड़ फिल्म बताते हुए कहा, ‘एनिमल जैसी फिल्म हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती है। ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। आपने पैसा कमाया और आपने दिखाया कि आपका हीरो एक जानवर की तरह व्यवहार करता है। कुछ सामाजिक मूल्य भी होना चाहिए या लोग केवल वित्तीय मूल्य के लिए काम कर रहे हैं?’