बॉलीवुड

एक्टर्स ने इंडस्ट्री को बेवकूफ बना दिया, बॉलीवुड को शैम्पू कंडीशनर में बदल दिया- डायरेक्टर ने बताया सच!

Bollywood News: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई बड़ी बातें कही है।

2 min read
Jun 18, 2025
विवेक अग्निहोत्री (फोटो सोर्स: शुभंकर मिश्रा पॉडकास्ट)

Vivek Agnihotri: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री, अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों और प्रोडक्शन हाउस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि कुछ फिल्ममेकर्स खुद ही अपनी फिल्मों के हजारों टिकट खरीद लेते हैं, ताकि लोगों को लगे कि फिल्म हिट हो गई है।

एक्टर्स पर साधा निशाना

शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा, "एक वक्त था जब बॉलीवुड सितारे सामाजिक मुद्दों पर खुलकर सामने आते थे। भूकंप हो या बाढ़, सब मिलकर मदद करते थे, पैसे जुटाते थे।

सुनील दत्त जैसे कलाकारों ने तो देशभर में पदयात्रा भी की थी। लेकिन अब के सितारे बस अपनी बालकनी से हाथ हिलाकर खुश हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि बस इतना करना ही काफी है। वो जमीन पर उतरने से बचते हैं। सिर्फ एक ट्वीट कर देना काफी नहीं होता। आप कोई शहंशाह नहीं हैं जो दूर से जनता को देखकर हाथ हिला दें।"

इस बयान के बाद जब उनसे पूछा गया कि आपका इशारा कहीं शाहरुख़ (किंग खान) या फिर अमिताभ बच्चन (बॉलीवुड महानायक, शहंशाह) की तरफ तो नहीं! इस पर अग्निहोत्री ने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था।

एक्टर्स ने इंडस्ट्री बर्बाद कर दिया

विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि एक समय था जब फिल्म इंडस्ट्री बहुत आगे थी। लेकिन एक्टर्स ने बॉलीवुड को शैम्पू-कंडीशनर इंडस्ट्री में बदल दिया और ग्लैमर से जोड़ दिया।

उन्होंने आगे कहा, “"क्या दीवार फिल्म देश के बारे में नहीं थी? क्या सलीम-जावेद की लिखी फिल्में देश और समाज की सच्चाइयों को नहीं दिखाती थीं? आजकल के हीरो तो बस अपनी गर्लफ्रेंड के पापा से ही लड़ते नजर आते हैं। न कोई बड़ा मकसद, न कोई फिल्म में गहराई। इंडस्ट्री को सिर्फ दिखावे और फिजूल की कहानियों में उलझा दिया गया है।"

Also Read
View All

अगली खबर