'वॉर 2' को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें सिर्फ ऋतिक रोशन और जूनियर NTR ही नहीं, बल्कि एक और बड़ा स्टार भी नजर आ सकता है।
War 2 Release Date: बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी 'वॉर 2' को लेकर फैंस के अंदर जबरदस्त क्रेज है। ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर इस फिल्म को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब यशराज फिल्म्स (YRF) ने आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की कि 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हो रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करने की पूरी तैयारी में है।
कहना पड़ेगा... आपने #वॉर2 की मार्केटिंग शुरू होने से पहले ही माहौल बना दिया है...14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचेगा..."
'वॉर 2' बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक होने जा रही है। इस फिल्म को लगभग 200 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया जा रहा है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के बीच दमदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।
हाल ही में फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई थी क्योंकि ऋतिक रोशन को चोट लग गई थी, लेकिन अब शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है और फिल्म अपने तय शेड्यूल के अनुसार आगे बढ़ रही है।
'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी है। इस यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में रिलीज हुई सलमान खान की 'एक था टाइगर' से हुई थी। इसके बाद 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्मों ने इस फ्रेंचाइजी को और मजबूत किया। हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर 'टाइगर 3' के बाद से ही दर्शकों को 'वॉर 2' का बेसब्री से इंतजार था। अब जब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है।
'वॉर 2' को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें सिर्फ ऋतिक रोशन और जूनियर NTR ही नहीं, बल्कि एक और बड़ा स्टार भी नजर आ सकता है। हालांकि, YRF ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह साफ है कि फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन और दमदार ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे।
अगर आप भी इस एक्शन से भरपूर फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो 14 अगस्त 2025 की तारीख को अभी से कैलेंडर में मार्क कर लें।