एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ एक्टर्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक्टर्स की तुलना भारतीय क्रिकेटर्स के साथ की। मनोज ने किसी को बॉलीवुड का गावस्कर बोला तो किसी को विराट कोहली।
मनोज बाजपेयी ने कई दिग्गज बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम किया है। हाल ही में उन्होंने एक्टर्स के साथ किए गए काम का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को क्रिकेटर्स के साथ कंपेयर किया।
एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा कि दिवंगत इरफान खान, के के मेनन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर एक्टिंग के गावस्कर हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे सीनियर एक्टर्स की कड़ी मेहनत के बारे में भी बात की। मनोज ने राजकुमार राव, जयदीप अहलावत, विक्रांत मैसी, विजय वर्मा और अन्य एक्टर्स को बॉलीवुड का विराट कोहली और रोहित शर्मा बताया।
आपको बता दें कि कई छोटे रोल करने के बाद मनोज बाजपेयी को 1998 में सत्या से सफलता मिली। तब से वह कई हिट फिल्मों के साथ इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी मूवी भैया जी रिलीज हुई है।